ग्वालियर में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का सेवा अभियान — मानवता ही सबसे बड़ा धर्म

Categories:

शेयर करें

ग्वालियर, मध्यप्रदेश।

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सेवा अभियान के तहत आज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा जी द्वारा सीताराम जी के मंदिर परिसर में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम मानवीय संवेदना, सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को समर्पित रहा।

कार्यक्रम के दौरान कन्याओं, बुजुर्गों, कवि-पंडितों तथा जरूरतमंद लोगों को फल, उपहार, भोजन और आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा जी ने कहा

> “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब तक समाज में कोई एक व्यक्ति भी सहायता की आवश्यकता में है, तब तक हमारा दायित्व है कि हम उसके साथ खड़े रहें। सेवा और सहानुभूति ही सच्चे समाज की पहचान है।”

सेवा कार्यक्रम में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, मि. अशोक शर्मा, संभाग अध्यक्ष श्रीमती सरिता पाठक, जिला अध्यक्ष श्रीमती सरला गुप्ता, जिला सचिव श्रीमती स्वराज गुप्ता, जिला सहसचिव श्रीमती सुनीता गिरधर, तहसील अध्यक्ष श्रीमती रुचि गुप्ता (कोमल), संगठन मंत्री श्रीमती पूनम सेमर, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती सुकृति गुर्जर, मीडिया प्रभारी श्रीमती रानू नहार, सदस्य श्रीमती रितु शर्मा, श्रीमती संध्या सोनी एवं श्री हरि गुप्ता उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने समाज सेवा की भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

🗣️ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश:

> “भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट पूरे देश में सेवा, संवेदना और मानवता के अभियान को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है।
ग्वालियर इकाई द्वारा किया गया यह कार्य संगठन की भावना और निष्ठा का प्रतीक है।
जब हर व्यक्ति मानवता की सेवा में आगे आएगा, तभी सशक्त, संवेदनशील और न्यायपूर्ण भारत का निर्माण संभव होगा।”

📞 हेल्पलाइन: 07366356042
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
👤 राष्ट्रीय अध्यक्ष: श्री सुनील सिंह यादव

#HumanRights #ServiceToHumanity #SocialResponsibility #Gwalior #ihrctbharat #ihrctindia #sunilsinghyadavmp #humanrights #WomenPower #SocialWork #SevaAbhiyan #HelpingHands #Inspiration #MadhyaPradesh
#PositiveIndia #NationFirst #BeKind #HumanityFirst #ServeSociety

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *