हर दिल में जो जोश लाते, समाज का भला समझाते, संकट में साथ खड़े होते, इनके कदम हमें आगे बढ़ाते। सहारे बनते जो जरूरतमंदों के, स्वयं को भूलकर, उभरते जो सच्चे, हर बुराई से लड़ते हैं ये, प्रेम और करुणा के रस्ते पे चलते हैं ये। इनके निस्वार्थ प्रिय कार्यों की गूंज, हर एक मन में भरती है ऊर्जा की धुन। समाज में जागरूकता की ज्योति जलाते, इनका हर कदम हम सबको सिखाते। आओ मिलकर हम भी कुछ कर गुजरें, इनकी प्रेरणा से हम सब आगे बढ़ें। समाज सेवा का संवर्धन करें हम, आपसी प्रेम और एकता का गान गाएं हम।
सेवा: परम धर्म का प्रतीक

हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है। हम समाज में न्याय और समानता को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तैयार हैं। हमारे सक्रिय सदस्य पीड़ितों को समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, जिससे वे अपने अधिकारों के लिए खड़े हो सकें। साथ मिलकर हम एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

हम ISO सर्टिफाइड संस्था हैं ।

हम हैं ISO सर्टिफाइड संस्था, जो गुणवत्ता, विश्वास और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर कार्य करती है। हमारी सेवाएं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं और ग्राहक संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम उत्कृष्ट प्रबंधन, नवाचार और भरोसेमंद समाधान प्रदान करते हुए हर क्षेत्र में श्रेष्ठता बनाए रखते हैं। ISO सर्टिफिकेशन हमारी प्रतिबद्धता और उच्च गुणवत्ता का प्रमाण है, जो हमें हमेशा बेहतरीन परिणाम देने के लिए प्रेरित करता है।



समाचार में प्रकाशित हमारे सामाजिक कार्य


🛡️ समाज की सुरक्षा – हमारी सामूहिक जिम्मेदारी

यदि हमारे आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या परिवार रहता है, जिसके आचरण से समाज को खतरा हो सकता है

या जिसकी गतिविधियाँ अनुचित एवं हानिकारक प्रतीत होती हैं, तो यह केवल पुलिस ही नहीं बल्कि

हम सबकी जिम्मेदारी है कि समय रहते संबंधित थाने को इसकी सूचना दें।

यह छोटा-सा प्रयास किसी बड़े अपराध को रोकने और समाज को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

याद रखें –
👉 “मानवाधिकारों की रक्षा केवल कानून की नहीं, हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”



IHRCT India

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट