आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के माध्यम से जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश कुमार पांडेय (जबलपुर) एवं श्रीमती कृष्णकांति पांडेय (जबलपुर) द्वारा एक गरीब वृद्ध महिला को उसकी आवश्यक दवाइयों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

Categories:

शेयर करें

आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के माध्यम से जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश कुमार पांडेय (जबलपुर) एवं श्रीमती कृष्णकांति पांडेय (जबलपुर) द्वारा एक गरीब वृद्ध महिला को उसकी आवश्यक दवाइयों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इस मानवीय कार्य का उद्देश्य यह संदेश देना है कि संगठन केवल अधिकारों की बात ही नहीं करता, बल्कि ज़रूरतमंदों के जीवन में प्रत्यक्ष सहयोग कर मानवता की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
🇮🇳 राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने अपने संदेश मे कहा कि
“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना है। जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया यह सेवा कार्य संगठन की विचारधारा को सशक्त करता है। मैं इस नेक पहल के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ।”
✍️ राष्ट्रीय सचिव ने अपने संदेश मे कहा कि “गरीब एवं वृद्धजनों की सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है। संगठन के माध्यम से की गई यह मदद मानव अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।”
🔥 युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा यादव ने संदेश दिया कि“युवा शक्ति समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। ऐसे सेवा कार्य युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करते हैं। मैं इस कार्य के लिए जिला टीम को साधुवाद देता हूँ।”
📰 मीडिया प्रभारी जीवन लाल जैन सोना जैन भावेश नाहर,अंकित जैन ने संदेश दिया कि“ऐसे मानवीय कार्यों को समाज तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है, ताकि और लोग भी सेवा भाव से जुड़ें। यह पहल संगठन की सकारात्मक छवि को और मजबूत करती है।”
🤝संगठन के मनीष गुप्ता, अनीता दुबे, प्रेम कुमार वैद्य, सौंपा चटर्जी, समरथ पुरी गोस्वामी, युवराज सिंह राठौर, गोकुल पांचाल एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त संदेश दिया कि“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव पीड़ित, गरीब, वृद्ध और असहाय लोगों के साथ खड़ा है। यह सेवा कार्य आने वाले समय में और व्यापक रूप से किया जाएगा।”

📞 संपर्क व जानकारी
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
☎️ हेल्पलाइन: 07366356042

#मानवता #सेवा_भाव #गरीब_वृद्ध_सहायता #मानव_अधिकार #सामाजिक_दायित्व #जबलपुर #सेवा_ही_धर्म_है
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #SocialWork #HelpTheNeedy #NGOIndia #HumanityFirst

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *