भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – जबलपुर टीम की मासिक बैठक एवं आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की घोषणा जबलपुर।

Categories:

शेयर करें

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट – जबलपुर टीम की मासिक बैठक एवं आगामी सामाजिक कार्यक्रमों की घोषणा
जबलपुर।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट से संबद्ध जबलपुर टीम की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी सामाजिक, धार्मिक एवं मानवीय सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निम्न महत्वपूर्ण कार्य तय किए गए—
बैठक में तय प्रमुख बिंदु :
दिनांक 25/12/2025 को आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा की कलश यात्रा में संगठनात्मक सहभागिता।
उत्तराखंड से पधारे शिवपुराण कथा वाचक संत जी का स्वागत एवं सम्मान।
अत्यंत दयनीय स्थिति में रह रहे जरूरतमंद बच्चों को कपड़े एवं आवश्यक सामग्री का वितरण।
मजदूरी करने वालों की बस्तियों में जाकर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषों को जरूरत की सामग्री देना तथा उनकी समस्याएं सुनकर यथासंभव सहायता करना।
सफाई कार्य में लगे कर्मियों को “स्वच्छता मित्र” के रूप में सम्मानित करते हुए उन्हें कंबल वितरण।
इसके अतिरिक्त, जिला सदस्य सुनीता जी पटेल के साथ मिलकर नन्हे कुत्तों (पिल्लों) को ठंड व ओस से बचाने हेतु विशेष इंतजाम किए गए। संगठन ने स्पष्ट किया कि जीव सेवा के यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम मे जबलपुर संभाग अध्यक्ष अनीता दुबे, जिला अध्यक्ष धनराज सोनकर, महिला जिला अध्यक्ष ममता यादव, महामंत्री अर्चना यादव, तहसील अध्यक्ष डोमन सेन, सदस्य रश्मि केवट, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार पांडे, सुनीता पटेल एवं रूपा दहियात जबलपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य सरोज शर्मा एवं रेखा विश्वकर्मा शामिल रहे
राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री सुनील सिंह यादव ने संदेश दिया कि:-“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सेवा, संवेदना और संस्कार के सिद्धांतों पर कार्य करता है। जबलपुर टीम द्वारा तय किए गए ये कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाने का सशक्त प्रयास हैं। मानव सेवा के साथ जीव सेवा भी हमारा नैतिक दायित्व है। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूँ।”
राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी ने अपने संदेश मे कहा कि “संगठन का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। मजदूर बस्तियों, बच्चों, बुजुर्गों और स्वच्छता मित्रों के लिए किए जा रहे ये प्रयास प्रेरणादायी हैं।”
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा यादव ने संदेश दिया कि “युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है। जबलपुर टीम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दिशा में प्रेरित करेंगे।”
मीडिया प्रभारी जीवन लाल जैन भावेश नहर सोना जैन अंकित जैन ने अपमे संदेश मे कहा कि “भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के सेवा कार्यों को समाज तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। जबलपुर टीम की यह पहल मानवता, करुणा और जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण है।”
अन्य पदाधिकारी मनीष गुप्ता प्रेम कुमार वैद्य युवराज सिंह राठौड़ गोकुल पांचाल ने अपने संयुक्त संदेश मे कहा कि “हम सभी मिलकर संकल्प लेते हैं कि संगठन की विचारधारा के अनुरूप निरंतर सेवा, सहयोग और जागरूकता के कार्य करते रहेंगे तथा जरूरतमंदों के साथ हर संभव खड़े रहेंगे।”

#मानवसेवा
#जरूरतमंदोंकीमदद
#बालकल्याण
#गरीबबच्चोंकीसहायता
#मजदूरहित
#श्रमिकअधिकार
#महिलासशक्तिकरण
#वरिष्ठनागरिकसेवा
#स्वच्छतामित्र
#कंबलवितरण
#ठंडसेबचाव
#जीवसेवा
#पशुप्रेम
#करुणा
#सामाजिकजिम्मेदारी#

sunilsinghyadavmp

#ihrctbharat
#ihrctindia
#humanrights
#IndianHumanRights
#NGOIndia
#SocialWork
#SevaHiSankalp
#JabalpurNews
#MPNews
#PublicAwareness
#VolunteerLife

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *