🪁 चाइनीज़ मांझे के विरुद्ध मुखर हुआ भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
❝निर्दोष पक्षियों, राहगीरों और पशुओं की जान से खिलवाड़ अस्वीकार्य❞
नागदा / मध्यप्रदेश |
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा पतंग उड़ाने में उपयोग किए जाने वाले चाइनीज़ मांझे (नायलॉन व कांच मिश्रित धागे) के विरुद्ध कड़ा विरोध दर्ज किया गया है। संगठन का स्पष्ट मानना है कि यह घातक धागा केवल कानून का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि मानवाधिकार, जीव-अधिकार और सार्वजनिक सुरक्षा पर सीधा हमला है।
चाइनीज़ मांझे के कारण हर वर्ष असंख्य मूक पक्षी, जैसे कबूतर, तोते, कौए, चील आदि के पंख कट जाते हैं, गर्दन और शरीर बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं, जिससे वे तड़प-तड़प कर दम तोड़ देते हैं।
इतना ही नहीं, दो-पहिया वाहन चालकों, बच्चों, पैदल राहगीरों और पशुओं के लिए भी यह मांझा मौत का फंदा साबित हो रहा है। कई मामलों में गला कटने, गंभीर चोटें लगने और स्थायी विकलांगता तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
संगठन का कहना है कि यह केवल एक “पतंग का धागा” नहीं, बल्कि लापरवाही और अमानवीयता का प्रतीक बन चुका है।
🗣️ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव का संदेश
“चाइनीज़ मांझा मानवता के विरुद्ध अपराध है। इससे न केवल हमारे मूक पक्षी मारे जा रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों की जान भी खतरे में है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इस अमानवीय धागे पर पूर्ण प्रतिबंध और कठोर कार्रवाई की मांग करता है। समाज को स्वयं भी जागरूक होकर इसका बहिष्कार करना होगा।”
🗣️ राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी का संदेश
“कानून द्वारा प्रतिबंधित होने के बावजूद चाइनीज़ मांझे की बिक्री और उपयोग चिंताजनक है। यह सीधे तौर पर जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और आमजन को सुरक्षित विकल्प अपनाने हेतु प्रेरित किया जाए।”
🗣️ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव का संदेश
“युवा शक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि वह किसी भी हाल में चाइनीज़ मांझे का उपयोग नहीं करेगी। त्योहार खुशियों के लिए होते हैं, किसी की जान लेने के लिए नहीं। युवाओं की जागरूकता से ही इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है।”
🗣️ प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवनलाल जैन, अंकित जैन, भावेश नाहर, सोना जैन, ओमप्रकाश टांडी ने भी संदेश दिया कि “मीडिया के माध्यम से हम आम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे चाइनीज़ मांझे के दुष्परिणामों को समझें और इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाएं। जागरूक समाज ही सुरक्षित समाज की नींव होता है।”
🗣️ संगठन के मनीष गुप्ता, समरथ पूरी गोस्वामी, सुनील सेठिया, हरीश शर्मा, प्रेमकुमार वैध,युवराज सिंह राठौर, गोकुल पांचाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त संदेश दिया कि“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का प्रत्येक पदाधिकारी चाइनीज़ मांझे के विरुद्ध इस अभियान में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है। हम जन-जागरूकता कार्यक्रम, प्रशासनिक संवाद और सामाजिक अपील के माध्यम से इस घातक धागे के पूर्ण उन्मूलन तक संघर्ष जारी रखेंगे।”
📢 ट्रस्ट की प्रमुख मांगें
चाइनीज़ मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर सख्त निगरानी
दोषियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही
सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल धागों को बढ़ावा
स्कूलों, कॉलेजों और मोहल्लों में जागरूकता अभियान
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
📧 ई-मेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#SayNoToChineseManjha #SaveBirds #SaveLives #AnimalRights #PublicSafety #MakarSankrantiSafety


Leave a Reply