भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नववर्ष के पूर्व पहली बैठक सम्पन्न नए कार्यक्रमों व जनहित योजनाओं को लेकर बनी कार्ययोजना

Categories:

शेयर करें

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की नववर्ष के पूर्व पहली बैठक सम्पन्न नए कार्यक्रमों व जनहित योजनाओं को लेकर बनी कार्ययोजना
देवास
नववर्ष की शुभ शुरुआत के अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की वर्ष 2026 की पहली संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य आगामी वर्ष में संगठन द्वारा संचालित किए जाने वाले नए जनहितकारी कार्यक्रमों, मानव अधिकार जागरूकता अभियानों एवं संगठन विस्तार को लेकर रणनीति तैयार करना रहा।
इस बैठक में संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संभाग मंत्री श्री ज्ञान चन्द शर्मा, संभाग सचिव श्री सुरेश चंद साहू, जिला अध्यक्ष श्री सतीश खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र कोर, जिला संगठन मंत्री श्रीमती रीना खण्डेलवाल, जिला मंत्री श्रीमती रंजना राय, जिला उपाध्यक्ष श्री नितिन चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी श्री अतुल जोशी, जिला सदस्य श्री महेन्द्र गुज़र, जिला संसद सदस्य श्री दीपक गुज्जर, जिला सदस्य श्री हरीओम भलावी, तहसील उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र प्रजापति, ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश गुज्जर एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री राम भरोस गुज्जर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन की भावी गतिविधियों, सदस्यता अभियान, सामाजिक न्याय, पीड़ितों को त्वरित सहायता, महिला व बाल अधिकारों की रक्षा, नशामुक्ति, स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरों के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव का संदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने कहा कि नववर्ष संगठन के लिए नई ऊर्जा, नई सोच और नए संकल्प का प्रतीक है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाला वर्ष सेवा, संघर्ष और संगठन की मजबूती का वर्ष होगा।
राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी का संदेश
राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी ने कहा कि संगठन की पहली बैठक में जो सकारात्मक विचार सामने आए हैं, वे निश्चित रूप से जनहित में सार्थक परिणाम देंगे। सभी पदाधिकारियों को अनुशासन, पारदर्शिता और सक्रियता के साथ कार्य करना होगा।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव का संदेश
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही संगठन को नई दिशा मिलेगी। युवा शक्ति को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना हमारी प्राथमिकता है।
प्रेस/मीडिया प्रभारी का संदेश
प्रेस मीडिया प्रभारी जीवनलाल जैन, सोना जैन, भावेश नाहर, अंकित जैन ने कहा कि संगठन की प्रत्येक गतिविधि को जन-जन तक पहुँचाना मीडिया की जिम्मेदारी है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
संगठन के अन्य पदाधिकारियों मे मधु शर्मा मनीष गुप्ता,प्रेम कुमार वैद्य,युवराज सिंह राठौर, गोकुल पांचाल,अनीता दुबे,सौंपा चटर्जी, सुनील सेठिया का संदेश एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने एवं एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
संपर्क सूत्र:
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp
#ihrctbharat
#ihrctindia
#humanrights
#BhartiyaManavAdhikarSahkarTrust
#NewYearMeeting
#HumanRightsIndia
#SocialJustice
#जनहित
#मानवअधिकार

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *