तुलसी पूजन दिवस पर पुनर्वास गांव ग्रुप द्वा

Categories:

शेयर करें

तुलसी पूजन दिवस पर पुनर्वास गांव ग्रुप द्वारा श्रद्धापूर्वक आयोजन
देवास | 21 दिसंबर
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 21 दिसंबर को देवास जिले की सतवास तहसील के पुनर्वास गांव में ग्रुप के सदस्यों द्वारा तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने तुलसी माता की विधिवत पूजा-अर्चना की। तुलसी पौधे को जल अर्पित किया गया, फूल चढ़ाए गए एवं दीप प्रज्वलित कर तुलसी माता की आरती की गई। सभी सदस्यों ने तुलसी माता से घर-परिवार में सुख, समृद्धि, शांति एवं अखंड सौभाग्य की कामना की।
पूजन उपरांत उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा समाज में संस्कार, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति जैसे विषयों पर भी विचार साझा किए।
धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी माता की पूजा से भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे परिवार में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और आरोग्यता बनी रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीगण
इस पुण्य अवसर पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के
प्रदेश कार्यकारिणी नशा मुक्ति प्रभारी – श्री मोहनलाल गुर्जर
देवास जिला अध्यक्ष – श्री सतीश खंडेलवाल
देवास जिला अध्यक्ष – श्रीमती रविंदर कौर टुटेजा
जिला उपाध्यक्ष – श्री नितिन चंद्रवंशी
देवास जिला मंत्री – श्री रंजन राय
सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव का संदेश
“तुलसी माता भारतीय संस्कृति और संस्कारों की प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में नैतिकता, पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मक सोच को बल मिलता है। मैं सभी कार्यकर्ताओं को इस धार्मिक एवं प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।”
राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी का संदेश
“तुलसी पूजन जैसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करते हैं। संगठन द्वारा ग्राम स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों का होना समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है।”
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव का संदेश
“आज का युवा यदि संस्कृति और सेवा से जुड़ेगा तो देश निश्चित रूप से मजबूत बनेगा। तुलसी पूजन दिवस पर पुनर्वास गांव ग्रुप का यह प्रयास सराहनीय है।”
मीडिया प्रभारी जीवनलाल जैन, सोना जैन, अंकित जैन, भावेश जैन का संदेश
“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का उद्देश्य केवल अधिकारों की रक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को भी सशक्त करना है। यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरक कदम है।”
अन्य पदाधिकारीगण का संदेश
संगठन के अन्य सभी पदाधिकारियों मे मनीष गुप्ता, युवराज सिंह राठौर, गोकुल पांचाल, अनीता दुबे, सौंपा चटर्जी, मधु शर्मा, प्रेम कुमार वैद्य, सुनील सेठिया, हरीश शर्मा,समरथ पुरी गोस्वामी ने पुनर्वास गांव ग्रुप को इस सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।
संपर्क एवं जानकारी
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📞 हेल्पलाइन: 07366356042
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
समस्त ट्रेंडिंग हैशटैग
#sunilsinghyadavmp
#ihrctbharat
#ihrctindia
#humanrights
#TulsiPujanDiwas
#TulsiMata
#IndianCulture
#SpiritualIndia
#DevasNews
#Satwas
#SocialAwareness
#NashaMukti
#SanatanSanskriti
#PositiveIndia

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *