युवाओं को नेतृत्व की राह पर बढ़ाने हेतु भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने दी युवराज को नई जिम्मेदारी

Categories:

शेयर करें

युवाओं को नेतृत्व की राह पर बढ़ाने हेतु भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने दी युवराज को नई जिम्मेदारी

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संगठन द्वारा युवा पीढ़ी को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज श्रीमान युवराज सिंह राठौर (सेलाना, जिला रतलाम, म.प्र.) को संगठन की उज्जैन संभाग युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति पत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी द्वारा जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा —

> “संगठन समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर युवाओं को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। हमें गर्व है कि हमारे जैसे ऊर्जावान और संवेदनशील युवा समाज परिवर्तन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट का उद्देश्य हर वर्ग तक मानव अधिकारों की जागरूकता पहुँचाना और समाज में न्याय, समानता एवं भाईचारे का वातावरण बनाना है।”

राष्ट्रीय सचिव श्रीमान शिवम तिवारी जी ने कहा —

> “युवा वर्ग राष्ट्र की रीढ़ है। संगठन ने सदैव युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दी है ताकि समाज के हर कोने तक सेवा और मानवता का संदेश पहुँचाया जा सके। हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री युवराज सिंह अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।”

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा जी यादव एवं मध्य प्रदेश के युवा इकाई के प्रदेश संगठन मंत्री विनायक जी गुप्ता एवं युवा टीम ने भी दी शुभकामनाएं

युवा टीम ने नव-नियुक्त सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि उनके जुड़ने से संगठन की गतिविधियों को और अधिक बल मिलेगा। स्थानीय स्तर पर मानव अधिकारों, जनकल्याण योजनाओं और सामाजिक सुधार के लिए कार्यों को नई दिशा मिलेगी।

ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवनलाल जैन चाय वाले, मनीष गुप्ता, संतोष सिंह पंवार, डॉ प्रेमकुमार वैध सुनील सेठिया, समरथ पुरी गोस्वामी, लखन आंजना, विवेक तंवर ने कहा यह नियुक्ति संगठन के सामाजिक सरोकार और सेवा भाव को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देशभर में “मानवता ही सबसे बड़ा धर्म” के संदेश के साथ समाज में जागरूकता, सेवा और संवेदना का विस्तार कर रहा है।

📞 संपर्क करें:
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (रजि.)
🌐 http://ihrctindia.in
📧 infoihrct@gmail.com
📞 हेल्पलाइन: 07366356042

#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #AppointmentNews #HumanRightsMovement #YouthForChange #SocialLeadership #UjjainDivision #RatlamiPride #IndianHumanRights #YouthEmpowerment #SocialService #BharatKiPehchan #ManavAdhikarMission #IHRCTUpdates #HumanityFirst #ServeForNation

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *