कुपोषण पर वार — जबलपुर में माताओं की विशेष काउंसलिंग, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की सराहनीय पहल

Categories:

शेयर करें

कुपोषण पर वार — जबलपुर में माताओं की विशेष काउंसलिंग, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की सराहनीय पहल

📍 जबलपुर, मध्यप्रदेश | दिनांक — 30 अक्टूबर 2025

जबलपुर के मनमोहन नगर स्वास्थ्य केंद्र के पोषण पुनर्वास केंद्र में आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की ओर से एक विशेष काउंसलिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व ट्रस्ट की जबलपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमती सौंपा चटर्जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुपोषित बच्चों की माताओं के लिए विशेष काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें बताया गया कि—
✅ बच्चों के कुपोषण के कारण क्या हैं,
✅ संतुलित आहार का बच्चों के विकास में क्या महत्व है,
✅ घरेलू खाद्य पदार्थों से पौष्टिक भोजन कैसे तैयार किया जा सकता है,
✅ और स्वच्छता व मातृ स्वास्थ्य का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे का आधार होती है। इसलिए माताओं को अपने स्वास्थ्य, एनीमिया से बचाव, और सही खानपान की आदतों के प्रति जागरूक किया गया।

🎤 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश

> “भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य करता रहा है।
कुपोषण केवल स्वास्थ्य नहीं बल्कि समाज की संवेदना का विषय है।
जब एक माँ जागरूक होगी, तभी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त बनेगी।
हमारा उद्देश्य है कि भारत का हर बच्चा पौष्टिक भोजन पाए और हर माँ आत्मनिर्भर और स्वास्थ्य जागरूक बने।”

 

👩‍⚕️ कार्यक्रम प्रभारी एवं जबलपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमती सौंपा चटर्जी का वक्तव्य

> “आज की काउंसलिंग सत्र से माताएँ बहुत प्रभावित हुईं।
उन्होंने बच्चों के पोषण, स्वच्छता और अपनी सेहत के महत्व को समझा।
इस तरह के कार्यक्रम समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।”

 

💬 पोषण पुनर्वास केंद्र की मैम का वक्तव्य

> “भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की यह पहल अत्यंत प्रेरणादायक है।
इससे माताओं में जागरूकता बढ़ रही है और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से कराने की योजना बनाएंगे।”

 

🗣️ राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवम तिवारी जी का संदेश

> “समाज में स्वास्थ्य जागरूकता तभी संभव है जब हम घर-घर तक पोषण का महत्व पहुँचा सकें।
यह अभियान माताओं में विश्वास और बच्चों में सेहत दोनों बढ़ाएगा।”

 

🤝 राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती मधु शर्मा जी का संदेश

> “महिलाओं का सशक्तिकरण तभी पूर्ण होगा जब वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हों।
माताओं का यह प्रशिक्षण अभियान ‘स्वस्थ भारत – सशक्त भारत’ की दिशा में मजबूत कदम है।”

 

🌿 संस्था का संदेश:
“स्वस्थ माँ, स्वस्थ बच्चा — यही है स्वस्थ भारत की पहचान।”

🌐 संपर्क जानकारी:
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
वेबसाइट: http://ihrctindia.in
हेल्पलाइन: 07366356042
ईमेल: infoihrct@gmail.com

#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights
#PoshanAbhiyan #KuposhanMuktBharat #HealthAwareness #JabalpurNews
#ChildNutrition #WomensHealth #ManavAdhikar #SevaAbhiyan
#BharatiyaManavAdhikarSahkarTrust #HealthyIndia #SocialAwareness #NutritionDrive #HumanRightsIndia

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *