निवाड़ी में संगठन की नई ऊर्जा! 🚀
मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के टेहरका ग्राम स्थित स्वामी हिंदू सत्यनाथ जी महाराज (उ.प्र. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के परम शिष्य) के पावन आश्रम में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला कार्यकारिणी की सफल बैठक संपन्न हुई।
परम पूज्य स्वामी जी ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा –
“यह संगठन समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय और अधिकार पहुँचाने का संकल्प लिए हुए है। मैं पूर्ण रूप से संगठन के साथ हूँ।”
प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष सिंह पंवार जी ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की प्रशंसा की और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी ने स्वामी जी के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।
नए पदाधिकारियों को नियुक्ति कार्ड वितरित किए गए। संगठन समाज के अंतिम छोर तक पहुँचने के लिए कटिबद्ध है!
नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई! 💐
#मानवाधिकार #भारतीयमानवाधिकारसहकारट्रस्ट #निवाड़ी #मध्यप्रदेश #स्वामीहिंदूसत्यनाथजी #योगीआदित्यनाथ #सेवा #संगठन #न्याय #न्याय_पदयात्रा #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #reelschallengereelschallenge #ihrctindia #humanrights #न्याय_पदयात्रा_राजस्थान #न्याय_पदयात्रा🚩🚩🚩 #HumanRights #Niwaric #SocialWork #Justice #CommunityService #Leadership

समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की निवाड़ी में सफल बैठक!
Comments
One response to “समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय: भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की निवाड़ी में सफल बैठक!”
-
बहुत बहुत आभार आपका जो बैठक में चार चाँद लगा दिया
जो भी पदाधिकारी गण आज की मीटिंग में उपस्थित1 प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह पंवार जी
2 सागर संभाग सचिव राजेश गुप्ता जी
3 जिला अध्यक्ष महेश भोड़ेले जी
4 जिला अध्यक्ष महिला सुमित्रा अहिरवार जी
5 जिला महामंत्री ब्रजेश पाल जी
6 जिला प्रभारी संदीप नायक जी
7 जिला प्रवक्ता बृजेन्द्र सिंह दांगी जी
8 जिला अध्यक्ष झांसी राजकुमार यादव जी
9 जिला सक्रिय सदस्य अवधेश रजक जी
10 राधा कुशवाहा जी जिला सदस्य
11 नंदराम कुशवाहा जी जिला सदस्य
12 एवं अन्य जिला सदस्य शामिल रहेसभी पधाधिकारी गण का तहे दिल से धन्यवाद आपने अपना कीमती समय देकर मीटिंग को सफल रूप दिया 🙏🏽🙏🏽🙏🏽💐💐💐💐
जो किसी कारण से मीटिंग में नही पहुँच पाए आगे से मीटिंग में जरूर पहुँचे क्योकि जो समय निकल जाता बो लोटकर नही आतापद दिया जाता है कर्तब्य निभाने के लिए 🙏🏽🙏🏽
आपका
ब्रजेंद्र सिंह दांगी
जिला प्रवक्ता
जिला निवाड़ी
मो. 9098195473

Leave a Reply