भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के माध्यम से महिला उद्यमशीलता को मिला नया मंच – इटारसी में ‘स्वावलंबन प्रदर्शनी’ का सफल शुभारंभ
इटारसी। अग्रवाल भवन, इटारसी में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा आयोजित “स्वावलंबन प्रदर्शनी” का भव्य शुभारंभ नगर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। यह प्रदर्शनी स्थानीय महिला स्वयं-सहायता समूहों, महिला उद्यमियों एवं हस्तशिल्प कलाकारों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा रहे। विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राहुल चौरे, ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष श्रीमती नीरजा फौजदार एवं नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
आयोजन का उद्देश्य
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रोत्साहन देना रहा। प्रदर्शनी में पारंपरिक वस्त्र, गृह उपयोगी सामग्री, हस्तनिर्मित कलाकृतियाँ एवं घरेलू उद्योगों से जुड़े उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने।
अतिथियों का संबोधन
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा:
> “ऐसे आयोजन समाज में आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करते हैं। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है। समाज के सभी वर्गों को इस दिशा में सहयोग देना चाहिए।”
उन्होंने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि –
> “इटारसी जैसे शहरों में ऐसी प्रदर्शनी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिला उद्यमियों को जोड़ने का कार्य करती हैं।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा:
> “’स्वावलंबन प्रदर्शनी’ जैसे मंच महिला उद्यमशीलता और स्थानीय कलाकारों की मेहनत को सम्मान देने का एक सशक्त माध्यम हैं। हमारा संगठन निरंतर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिला उद्यमियों को एक साथ लाने और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा मानना है कि स्थानीय उत्पादों की खरीद से न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि यह हमारे देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में भी सहायक होगा।”
संगठन के शिवम तिवारी, कृष्णा यादव, सोहन वर्मा, मनीष गुप्ता, डॉ प्रेम कुमार वैद्य, मोहनलाल गुर्जर संतोष सिंह पवार, श्रीमती मधु शर्मा, जीवन लाल जैन चाय वाले,भावेश नाहर ने कहा कि यह ‘स्वावलंबन प्रदर्शनी’ न केवल स्थानीय उत्पादों के विपणन का केंद्र बनी, बल्कि इसने महिला सशक्तिकरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक नई पहल की। इटारसी में ऐसे आयोजन महिला कारीगरों को नई दिशा देंगे और उन्हें अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे।


Leave a Reply