मिशन न्यू इंडिया एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच भारत (एक संकल्प, एक ही नारा – विश्व गुरु हो देश हमारा) एवं नव विहान द्वारा
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट, देहरादून जिला अध्यक्ष
🌹 श्रीमती रूपाली वशिष्ठ 🌹
(🎖️ Mrs. India Winner 2025) को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य, विशेषकर छोटे बच्चों की शिक्षा में मदद और समाज में शिक्षा एवं ज्ञान को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
रूपाली वशिष्ठ जी हमेशा मंचों और गतिविधियों के माध्यम से समाज में शिक्षा के महत्व पर चर्चा करती रहती हैं। उनका कहना है कि –
“देश तभी विकसित और शिक्षित होगा जब हर बच्चा समान रूप से शिक्षित होगा। शिक्षा ही हर क्षेत्र में प्रगति और आत्मनिर्भरता की कुंजी है।”
श्रीमती रूपाली वशिष्ठ स्वयं एक पीएचडी स्कॉलर और लेखिका हैं और उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
—
🌟 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश
“भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की ओर से हमें गर्व है कि हमारी देहरादून जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपाली वशिष्ठ जी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर न केवल हमारे संगठन का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। शिक्षा ही मानव अधिकारों की सबसे मजबूत नींव है, और रूपाली जी का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। संगठन हमेशा उनके साथ है।”
—
📌
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
☎️ हेल्पलाइन: 07366356042
📧 ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights #भारतीयमानवअधिकारसहकारट्रस्ट
#IHRCTBharat
#IHRCTIndia
#HumanRights
#रूपालीवशिष्ठ
#MrsIndiaWinner2025
#राष्ट्रीयचाणक्यसम्मान
#विश्वशिक्षकदिवस
#शिक्षाकेअधिकार
#शिक्षासमाजमें
#शिक्षाकेक्षेत्रमेंप्रयास
#MissionNewIndia
#NarendraModiVicharManch
#एकसंकल्पएकहीनारा
#NewVihan
#ChildEducation
#EducationForAll
#EducationEquality
#TeachersDayCelebration
#EducationChampion
#NationalAward
#SocialService
#Inspiration


Leave a Reply