मानवता की मिसाल – भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के शहडोल जिलाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा

Categories:

शेयर करें

🌟🙏 मानवता की मिसाल – भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के शहडोल जिलाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा 🙏🌟

📍 शहडोल/बेंगलुरु।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (IHRCT) के जिला अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने एक गरीब आदिवासी परिवार की मदद करके मानवता और सेवा-भाव का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

लगभग 2000 किलोमीटर दूर बेंगलुरु पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया, बच्चों की देखभाल की व्यवस्था की और गंभीर रूप से बीमार पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। यह कार्य समाज के प्रति समर्पण और मानवता की सच्ची मिसाल है।

👨‍👩‍👧‍👦 संकटग्रस्त परिवार की सहायता
👉 आर्थिक मदद
👉 बच्चों के रहने-खाने की व्यवस्था
👉 बीमार बच्चे का निजी अस्पताल में इलाज

💬 जिला अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने समाज से अपील की कि –
“हम सभी को ऐसे गरीब और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।”

✍️ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी का संदेश

“जिला अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा जी ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता के साथ आदिवासी परिवार की मदद की है, वह हमारे संगठन की असली पहचान है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट केवल अधिकारों की बात ही नहीं करता, बल्कि संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होकर समाज में मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखने का कार्य करता है। यह हम सभी के लिए प्रेरणा है कि हर कार्यकर्ता ज़रूरतमंदों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहे।”

📞 हेल्पलाइन: 07366356042
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com

#sunilsinghyadavmp #ihrctindia #humanrights #मानवताकीमिसाल #ihrctbharat #रामनारायणमिश्रा #मानवाधिकार #सामाजिकसहयोग #ज़रूरतमंदोंकीमदद #पीड़ितपरिवार #बेंगलुरु #शहडोल #SocialWork #Humanity #HelpTheNeedy #SaveTheChildren #Support #CommunitySupport #सेवाभाव #NGO #आदिवासीपरिवार #मानवअधिकारसहकारट्रस्ट #2000किलोमीटर

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *