हेलमेट जागरूकता अभियान हेतु थाना प्रभारी पृथ्वीपुर को आवेदन सौंपा गया
निवाड़ी, दिनांक 16 सितम्बर 2025।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी हेलमेट जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में आज संगठन पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी पृथ्वीपुर से भेंट कर औपचारिक आवेदन सौंपा।

आगामी शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें निवाड़ी जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
आवेदन सौंपने के दौरान उपस्थित रहे –
प्रदेश अध्यक्ष – श्री संतोष सिंह पवार
जिला अध्यक्ष – श्री माहेश्वरी भोंडेले
जिला महामंत्री – श्री ब्रजेश पाल
जिला सक्रिय सदस्य – श्री दिनेश विश्वकर्मा
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को हेलमेट पहनने के महत्व से अवगत कराना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग करना है।
✍️ भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट
🌐 http://ihrctindia.in
📧 infoihrct@gmail.com
📞 07366356042
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights


Leave a Reply