नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता जी अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम ने हाल ही में पदस्थ हुए नरसिंहपुर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) महोदय का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान संगठन की ओर से जिले की महत्वपूर्ण सामाजिक एवं मानवाधिकार संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान संगठन द्वारा उठाए गए एक विशेष साइबर अपराध मामले पर भी विस्तार से बातचीत हुई। जिला अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने एसपी साहब से आग्रह किया कि इस केस में पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। इस पर एसपी साहब ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आश्वस्त किया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और साइबर सेल को तुरंत निर्देशित कर केस की तह तक पहुँचकर दोषियों को चिन्हित करने का काम शुरू किया जाएगा।
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की टीम ने भी भरोसा दिलाया कि वे इस केस में हर संभव सहयोग करेंगे, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।
संगठन की जिला अध्यक्ष ने कहा –
“हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वागत करना नहीं, बल्कि समाज में न्याय और सुरक्षा की गारंटी दिलाने में सहयोग करना है। मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हमारी पूरी टीम हर स्तर पर तत्पर है।”
🔹 इस अवसर पर ट्रस्ट की पूरी जिला टीम मौजूद रही और उन्होंने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
—
📌 अधिक जानकारी हेतु:
🌐 वेबसाइट: http://ihrctindia.in
☎️ हेल्पलाइन: 07366356042
📩 ईमेल: infoihrct@gmail.com
#sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #humanrights


Leave a Reply