भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के आंदोलन की जीत रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाई गई,

2025-07-04 0 Comments

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के आंदोलन की जीत रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाई गई, शांतिपूर्ण संघर्ष ने दिलाई सफलता इंदौर, 4 जुलाई: इंदौर शहर के स्कीम नंबर 71 क्षेत्र के रहवासियों को बड़ी राहत मिली है। रहवासी क्षेत्र में खोली गई शराब दुकान को भारी जनविरोध और शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद प्रशासन ने …

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिले की कन्नौद टीम द्वारा स्कूल चले अभियान के अंतर्गत, गरीब बच्चों को आंगनवाड़ी में जाकर काफी, पेन, कंपास, पानी की बोतल वितरित की एवं आंगनबाड़ी मैं बच्चों के लिए बना हुआ भोजन भी सभी ने मिलकर चेक किया एवं कन्नौद नगर में भागवत कथा के आयोजन पर मातृशक्ति द्वारा वृक्ष कलश यात्रा निकाली गई, जिसका भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाकर स्वागत किया और नगर में अपने संगठन की एक अलग ही पहचान बनाई ,इस अवसर पर राष्ट्रीय सदस्य एवं नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री मोहनलाल जी गुर्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, उज्जैन संभाग चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील जलाँद्रै, संभाग सदस्य ज्योति वाघमोडे, देवास जिला महिला अध्यक्ष रविंद्र जी कौर, जिला सहसचिव आदर्श शुक्ला, जिला सदस्य सुमेर सिंह दरबार ,सार्थक टुवाणी, सुमित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #humanity #मध्यप्रदेश #camping #dewas #school #education #Anganwadi Sunil Singh Yadav @topfans NHRC Jansampark Madhya Pradesh सुनील सिंह यादव Shivam Tiwari Prem Kumar Vaidya Manish Gupta NITI Aayog Malti Sunil Singh Yadav Following MadhyaPradesh News 24×7 Cyber Dost

2025-07-02 0 Comments

आज दिनांक 30 जून सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं जिला अंधत्व निवारण समिति धार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने बताया कि 102 मरीजों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर के द्वारा किया गया। शिविर में 46 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हें निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु टी चोइथराम नेत्रालय, इंदौर बस द्वारा ले जाया गया। उक्त शिविर डॉ अरुण मोहरानी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार के मार्गदर्शन में रखा गया। उक्त शिविर में डॉ नितिन जोशी, डॉ शीला मुजाल्दा, डॉ सचिन द्विवेदी, डॉ दीपक सोलंकी, डॉ बंटी, डॉ नीलू कोलारे का सहयोग रहा। सभी आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगी का सहयोग रहा। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रेम कुमार वैद्य राष्ट्रीय संयोजक, बी जे उपाध्याय इंदौर संभाग अध्यक्ष, योगेन्द्र तिवारी तहसील अध्यक्ष, सीता शर्मा महिला तहसील अध्यक्ष, राजू जोशी जिला संगठन मंत्री उपस्थित थे।

2025-06-30 0 Comments