भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत एक रजिस्ट्रेड ट्रस्ट (MP43172020A1829241) है जो भारतीय मानव अधिकार अधिनियम 1993 के अनुसार मानव के अधिकारों के लिए अपना कार्य निरंतर कर रहा है भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की स्थापना 2018 में असंगठित संगठन के रूप मे की और 10 दिसंबर 2020 को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील में ट्रस्ट की स्थापना की जो पूरे भारत मे महिला उत्पीड़न,पुरुष उत्पीड़न,घरेलू हिंसा,बाल मजदूरी,बाल शोषण,बाल विवाह,दहेज प्रथा,श्रमिकों का शोषण,वृद्धशोषण,भ्रूण हत्या,जनसंख्या वृद्धि के विरुद्ध निरंतर अग्रेषित है.
Indian Human Rights Co-operative Trust is a registered trust(MP43172020A1829241) under the Indian Trust Act 1882, which is continuously doing its work for the rights of human according to the Indian Human Rights Act 1993. Indian Human Rights Co-operative Trust was established in 2018 as an unorganized organization and on 10 December 2020 established the trust in Nagda tehsil of Ujjain district of Madhya Pradesh which deals with women harassment, male harassment, domestic violence, child labor, child exploitation all over India. There is a continuous forward against child marriage, dowry system, exploitation of workers, old age exploitation, feticide, population growth.
इसके अलावा पर्यावरण की रक्षा,नदियों का संरक्षण, प्राचीन इमारतों का संरक्षण,विकलांगो के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है कम समय मे पूरे भारत के 18 राज्यों में ट्रस्ट के करीब 1100 पदाधिकारी निःशुल्क भाव से पीड़ितों की मदद कर रहे है सक्रिय सदस्यों की बढ़ती संख्या निरंतर प्रगति पर है भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट भारत सरकार के नीति आयोग एवं अन्य सहयोगी संस्थानों के साथ जुड़कर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए अपना प्रयास निरन्तर कर रहा है,विकलांगता ओर नेत्र रोगियों के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन ट्रस्ट के द्वारा लगातार किया जा रहा है.
Apart from this, working continuously for the protection of the environment, conservation of rivers, preservation of ancient buildings, upliftment of the disabled, in a short span of time, about 1100 officials of the trust are helping the victims at free of cost in 18 states of the whole of India. numbers are in progress. The Human Rights Co-operative Trust of India is continuously making efforts to provide employment to the unemployed youth by connecting with the NITI Aayog and other affiliated institutions of the Government of India, free camps for disability and eye patients are being organized continuously by the trust.
महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जनजागरण कार्यक्रम नुक्कड नाटक के माध्यम से हर राज्य में और जिले में लगातार किया जाता है प्रतिभाशाली खेल जगत के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट के माध्यम से लगातार खेल कार्यक्रम करवाये जाते रहते है भविष्य में हर जिले में गौशाला ओर वृद्धाश्रम बनवाने के लिए ट्रस्ट प्रयासरत है
Public awareness program against the atrocities on women and daughters is done continuously in every state and district through street plays. In order to advance the youth of the talented sports world, sports programs are being conducted continuously through the trust. The trust is trying to build a cowshed and old age home in the district.
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट भारत सरकार के नीति आयोग एवं मिनिस्टरी ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर से भी पंजीकृत है जिनकी यूनिक id (नीति आयोग MP/2021/0284195) एवं (MCA-CSR00020052) है इसके अलावा ट्रस्ट के पास आयकर विभाग का 80G प्रमाणपत्र(AAETB3492PF20226) भी है जिसके कारण आपका दिया गया दान 80G के तहत करमुक्त है
The Human Rights Co-operative Trust of India is also registered with NITI Aayog and Ministry of Corporate Affairs, Government of India, whose unique id (NITI Aayog MP/2021/0284195) and (MCA-CSR00020052) is besides the trust 80G certificate from Income Tax Department (AAETB3492PF20226). ) due to which your donation is tax free under 80G.