दिनांक 26 जुलाई को भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर तहसील में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। डा बलबहादुर् सिंह ने बताया हर. माह नेत्र शिविर लगा कर दूर दराज ग्रामीण अंचलो से लोगो को बुला कर नी शुल्क लाभ दिलवाया जायेगा शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय संयोजक प्रेम वैद्य प्रदेश चिकित्सा प्रभारी डा,आशीष वैद्य एवं इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ, बलबहुदुर सिंह राठौर के द्वारा सरस्वती पूजन ओर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ, जैन नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशर ओर डा सचिन द्विवेदी का सहयोग सराहनीय रहा। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के तहसील सचिव राजेंद्र जोशी महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीता शर्मा और सक्रिय कार्यकर्ता बुधेसिंह पांडर सुनील फरब्दा ने अपनी सेवा मरीजों को दी। इसमें 97 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया ओर 32 को ऑपरेशन के लिए इंदौर भेजा गया।यह जानकारी सतीश पराशर द्वारा दी गई। #humanrights #fightforrights #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia

2024-07-29 0 Comments

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट इन्दौर के तीनों पदाधिकारियों के द्वारा कावड़ यात्रियों का स्वागत फल वितरीत कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है। जो सम्पूर्ण इन्दौर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जो अनिल जी जैन, राकेश जी पाल, आस्था जी जैन द्वारा हमेशा से ही काफी जीवदया के कार्यों से कोन परिचित नहीं है। जो कन्या पूजन, कड़कड़ाती सर्दी में कंबल वितरित करना, स्वानो की सेवा करने का जज्बा, किसी भी जरूरत मंद को भोजन कराना, गरीब बे सहारा बे घर लोगों को कपड़े वितरित करना, बीमारो को दवाई दिलाना, गरीब बस्ती में सुखा व बनया राशन देना, गो सेवा हेतू आस्था रोटी बैंक चलाना जो घर घर व कालोनी वालो द्वारा रोटी एकत्रित कर गो माता की सेवा जैसे कई अन्य कार्य हैं। #ihrctbharat #ihrctindia #sunilsinghyadavmp #humanrights #fightforrights #

2024-07-29 0 Comments