आज नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के तत्वधान मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश जी श्रीवास्तव को हनुमंत कथा में सहयोग हेतु अभिनंदन पत्र दिया गया साथ ही आगामी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृक्षारोपण हेतु भी आमंत्रण दिया गया जिनको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया एव अभी हाल ही में जयपुर में टैटू द्वारा लगभग 400 बच्चों के एचआईवी संक्रमण होने की खबर को भी प्रमुखता से बताया गया साथ ही उन्हें बताया गया की स्थानीय स्तर पर भी हमारे संगठन के मध्यम से घातक टैटू द्वारा एचआईवी पॉजिटिव होने की खबर को अवेयरनेस के माध्यम से जनता को बताया जाएगा एव इसके बारे मे जागरुकता अभियान चलाया जाएगा जिस पर उन्होने हमें उक्त कार्य हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ! इस मौके पर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव,प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री सुनील जी सेठिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष जी गुप्ता एवं उज्जैन जिला अध्यक्ष श्री मुकेश जी विश्वकर्मा,नागदा तहसील अध्यक्ष श्री जीवनलाल जी जैन चायवाले उपस्थित रहे* #humanrights #sunilsinghyadavmp #ihrctbharat #ihrctindia #FightForRights #मध्यप्रदेश Sunil Singh Yadav Sanjeev Singh Prem Kumar Vaidya Bhanwar Lal Menariya Shivam Tiwari Akash rajput NHRC Narendra Modi NITI Aayog Manish Gupta Poonam Goswami Rooplal Menaria Aalok N R Umrey Acharya Shri Kaushik Ji Maharaj Malti Sunil Singh Yadav Archana Singh

2024-07-20 0 Comments