आज ओरछा(निवाड़ी)मध्यप्रदेश में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई बैठक का आयोजन पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं राय साहब के द्वारा किया गया बैठक में शपथ ली गई कि हम सब मिलकर मानव अधिकार के सदस्यों की संख्या ज्यादा से ज्यादा जोड़ेंगे एवं मानवता के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाना हमारा प्रमुख कार्य है इसके अलावा बैठक में संकल्प लिया गया कि हमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुनील सिंह जी यादव के नेतृत्व में संगठन को ऊंचाइयों तक ले जाना है उनके सपनों को साकार करना है भारत में कोई भी मानव पीड़ित ना रहे उसके लिए रात दिन मानव सेवा करनी है बैठक में संभाग उपाध्यक्ष एडवोकेट रामरतन जी यादव एवं ओरछा-निवाड़ी महिला मंडल की समस्त पदाधिकारी उपस्थित रही #fightforrights #humanrights #ihrctbharat #ihrctindia #sunilsinghyadavmp

2024-06-30 0 Comments