27 जून 2024 लायंस क्लब नागदा, व्यापारी संघ नागदा एवं महिला मंडल द्वारा विशाल रक्त शिविर का आयोजन नागदा स्थित MP अस्पताल गुर्जर मोहल्ला नागदा में किया गया जिसमे भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी यादव एवं उनके सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया एवं गुलदस्ता व पौधा देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी यादव का सम्मान किया गया शिविर में उज्जैन जिला अध्यक्ष श्री मुकेश जी विश्वकर्मा द्वारा रक्त दान किया गया उपस्थित सदस्यों में राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम तिवारी राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील विक्रम सिंह यादव ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ,नागदा तहसील अध्यक्ष जीवनलाल जी जैन चाय वाले,उज्जैन जिला सदस्य मनोज सांवरिया ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट किये एवं रक्तदान करने के फायदे बताए लायंस क्लब,नागदा व्यापारी संघ एवं महिला मंडल से दिनेश अग्रवाल, दिनेश कांठेड़,लता अग्रवाल,पंकज नामदेव,पी.डी.शुक्ला,श्रीमति सीमा मालपानी,श्री राजेश जी इंद्र उपस्थित रहे #ihrctbharat #celebrity #treehouse #sunilsinghyadavmp #ihrctindia #FightForRights #वृक्षारोपण #humanrights #animalviolance #fightsforrights

2024-06-28 0 Comments