विगत चार दिनों से लापता राजगढ़ निवासी पत्रकार एवं भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट धार जिला मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावड़ा की लाश क्षत विक्षत अवस्था में कल राजगढ़ से चार किलोमीटर दूर मिली। मानव अधिकार ट्रस्ट एवं प्रेस क्लब राजगढ़ द्वारा आज पुलिस थाना राजगढ़ पर शोक सभा आयोजित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट एवं प्रेस क्लब राजगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक धार के नाम पत्र एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल को पत्र सौंपा गया जिसमें विक्रम सिंह चावड़ा की आकस्मिक मृत्यु को संदेहास्पद मान कर सूक्ष्म तरीके से जांच कराई जाने की मांग की। पत्र का वाचन धार जिला अध्यक्ष डॉ बलबहादुर सिंह, उद्बोधन महेश कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष द्वारा, एवं आभार प्रेम कुमार वैद्य ने प्रकट किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, नीलेश सोनी, दीपक पावेचा, हर्षा व्यास, सीता शर्मा, राजेन्द्र जोशी, धर्मेंद्र उपाध्याय, चन्द्रसेन जाधव, बुद्धेसिंह पांडर आदि उपस्थित थे।

2024-04-22 0 Comments